Now Reading
Oppo A16 ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ भारत में लॉन्च

Oppo A16 ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ हुआ भारत में लॉन्च

oppo-a16-features-and-price-in-india

बीते कुछ सालों में, अपने सबसे प्रमुख बाज़ारों में से एक यानि भारत में चीनी स्मार्टफ़ोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने तेज़ी से अपने बजट लाइनअप का विस्तार किया है और इसी कड़ी में अब कम्पनी ने देश में नया Oppo A16 भी लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने पिछले साल ही पेश किए गए Oppo A15 के बाद अब अपनी A सीरीज़ में नया फ़ोन जोड़ दिया है, जो 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ बाज़ार में उतारा गया है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

तो आइए जानते हैं नए Oppo A16 की तमाम ख़ूबियों, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में विस्तार से!

Oppo A16 Features (Specs):

शुरू करें डिस्प्ले से तो इस डुअल-सिम कॉर्ड वाले A16 में कंपनी ने 6.52 इंच का HD+ LCD पैनल दिया है, जो 720×1,600 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है।

वहीं कैमरे के मोर्चे पर रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया जा रहा है।

सेल्फ़ी कैमरे की बात की जाए तो फ़ोन में सामने की ओर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिज़ाइन के तहत 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Oppo-A16

ये फ़ोन MediaTek Helio G35 SoC प्रॉसेसर चिपसेट से लैस है और Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है।

फ़ोन में आपको आई केयर मोड भी मिलता है। साथ ही ओप्पो ए16 को कंपनी ने 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान की है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

See Also
sunita-williams-will-again-fly-into-space-amid-boeing-starliner-mission

अगर कनेक्टिविटी विकल्पों पर नज़र डालें तो फ़ोन डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5, 3.5 mm हेडफोन जैक और एक USB Type-C पोर्ट से लैस आता है।

नए A16 में फेस अनलॉक फीचर और किनारे की तरफ़ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसमें स्मार्ट बैटरी प्रोटेक्शन फीचर्स सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है।

इस फ़ोन ने स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफिकेशन भी हासिल किया है। फ़ोन का साइज़ 163.8×75.6×8.4mm और वजन 190 ग्राम है।

Oppo A16 price in India

इस नए ओप्पो A16 का एक मात्र 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट ही देश में पेश किया गया है, जिसकी क़ीमत ₹13,990 तय की गई है। फ़ोन 2 रंग विकल्पों – क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू में आता है।

ये स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है, साथ ही ये Amazon पर भी उपलब्ध है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.