Now Reading
भारत में लोग अब WhatsApp पर ही बुक कर सकतें हैं ‘वैक्सीनेशन स्लॉट’

भारत में लोग अब WhatsApp पर ही बुक कर सकतें हैं ‘वैक्सीनेशन स्लॉट’

steps-to-book-vaccination-slot-on-whatsapp-in-india

Book Vaccination Slot on WhatsApp: भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार यानि 24 अगस्त को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि अब CoWin पोर्टल के अलावा व्हाट्सएप (WhatsApp) के ज़रिए भी लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

जी हाँ! इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग को आसान बनाने के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी करने का ऐलान व्हाट्सएप (WhatsApp) के प्रमुख विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने भी कर दिया है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

ज़ाहिर है, अक्सर वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग को लेकर CoWin पोर्टल पर कनेक्शन आदि को लेकर सामने आने वाली कुछ छोटी-बड़ी ख़ामियों को एक आसान विकल्प देते हुए दूर करने की कोशिश की जा रही है, जो शायद सही भी है क्योंकि भारत के ग्रामीण इलाक़ों तक में WhatsApp अब एक लोकप्रिय ऐप बन चुकी है और ये एक ऐसी ऐप है जो अधिकांश स्मार्टफ़ोन यूज़र्स अपने मोबाइल पर इस्तेमाल करते ही करते हैं।

covid-vaccination-booking-on-whatsapp

तो आइए जानते हैं कि आप WhatsApp के ज़रिए किस तरह से वैक्सीनेशन स्लॉट या अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं?

Steps To Book Vaccination Slot on WhatsApp in India
  • सबसे पहले आपक इस लिंक पर क्लिक करें – http://wa.me/919013151515 या फिर आप अपने वेब ब्राउज़र में सीधे इस लिंक को टाइप भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको ‘Go to chat’ या ‘Continue to chat‘ के विकल्प दिखाई देंगें, तो उस पर क्लिक करें।
  • वैसे आप अपने मोबाइल पर MyGov India हेल्पलाइन का नंबर (+919013151515) सेव करके भी, WhatsApp पर चैटबॉट को मैसेज कर सकते हैं।
  • आपके WhatsApp पर एक चैटबॉट ओपन हो जाएगा, जिसको आप ‘Book Slot‘ टाइप करके मैसेज भेजें।
  • इसके बाद आपको एक ऑटोमेटिक मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा, “Generating an OTP for the number xxxxxxxx. You will receive an OTP from Cowin
  • इसके बाद आपके उस नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिस छह अंको के ओटीपी को आप अब चैटबॉट पर टाइप करके भेज दें।
  • आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक वेरिफ़ाई हो जाने के बाद, आपको उन लाभार्थियों की एक लिस्ट मिलेगी, जो आपके मोबाइल नंबर के साथ CoWin पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। इनमें से एक सदस्य का चयन करते हुए आप आगे बढ़ सकते हैं।
  • इसके बात चैटबॉट द्वारा भेजे गए निर्देशों का पालन करें और आपकी स्लॉट बुक हो जाएगी, जिसका अपॉइंटमेंट लेटर भी आपको चैटबॉट उसी वक़्त भेज देगा।

बता दें अपने मोबाइल नंबर पर लाभार्थियों को जोड़ने के लिए आप https://www.cowin.gov.in/ पर जा सकते हैं। यूज़र्स इसी चैटबॉट पर ‘Get Certificate’  भेज कर व दिए गए निर्देशों का पालन कर, अपना वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके पहले केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया था कि 23 अगस्त को देश में दी गई 56,10,116 वैक्सीन खुराक के साथ ही भारत में कुल वैक्सीनेशन का आँकड़ा 58.82 करोड़ को पार कर गया है।

शाम 7 बजे तक आई एक अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक़, टीकाकरण अभियान के 220 दिन (23 अगस्त) तक में 39,62,091 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई और वहीं 16,48,025 को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है।

वहीं मंगलवार यानि 24 अगस्त को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 25,467 नए कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए, पर सक्रिय मामले घटकर 3,19,551 हो गए।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.