Moto Edge 20 & Edge 20 Fusion (Hindi): आपको शायद याद होगा कि स्मार्टफ़ोन निर्माता, Motorola ने पिछले महीनें हाई ग्लोबल बाज़ार में अपनी Moto Edge 20 सीरीज पेश की थी, और अपने वादे की मुताबिक़ अब आख़िरकार कंपनी ने भारत में भी इसे लॉन्च कर दिया है।
दिलचस्प ये है कि Lenovo के मलिक़ाना हक वाली Motorola ने भारत में अपना Moto Edge 20 Pro पेश नहीं किया है, बल्कि इस सीरीज़ में से सिर्फ़ Moto Edge 20 और Moto Edge 20 Lite को ही Moto Edge 20 Fusion के नाम से लॉन्च किया है।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
तो आइए जानते हैं इन दोनों फ़ोनो की तमाम ख़ासियत, फ़ीचर्स और भारत में इनकी क़ीमत के बारे में, वो भी विस्तार से!
Moto Edge 20 Features (Specs) in Hindi
कंपनी का दावा है कि Moto Edge 20 असल में भारत में उपलब्ध सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई 6.9 मिमी है।
स्क्रीन की बात करें तो ये फ़ोन 6.7 इंच के Full HD+ OLED पैनल के साथ, 144Hz रिफ्रेश रेट और 576Hz टच रिस्पॉन्स रेट से लैस है।
कैमरे के मोर्चे के ये फोन रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी लेंस, 16MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं फ़्रंट पर एक टॉप-सेंटर पंच-होल कटआउट डिज़ाइन के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 778G SoC और प्रीमियम मिड-रेंज डिवाइस के लिए बने कंपनी के 5G चिपसेट से लैस है। फ़ोन Android 11 आधारित My UX Skin पर चलता है। इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रह है।
बैटरी की बात करें तो फ़ोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो 10 मिनट के चार्ज में फ़ोन 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।
बाक़ी बात करें अन्य सुविधाओं की तो ये फ़ोन 5G नेटवर्क, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 6 और NFC आदि का भी सपोर्ट करता है। इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए नीचे की ओर USB-C पोर्ट दिया जा रहा है।
ये फ़ोन भारत में दो रंगों में पेश किया गया है, – फ्रॉस्टेड पर्ल और फ्रॉस्टेड एमराल्ड।
Moto Edge 20 Fusion Features (Specs) in Hindi
इस स्मार्टफ़ोन में 6.7-इंच का Full HD+ OLED पैनल दिया जा रहा है, जिसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
कैमरे की बात की जाए तो Moto Edge 20 Fusion में रियर की ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेन्सर शमिल है। सामने की ओर इस फ़ोन में भी टॉप-सेंटर पंच-होल कटआउट डिज़ाइन के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Edge 20 Fusion में बतौर प्रोसेसर आपको MediaTek Dimensity 800U दिया जा रहा है। ये फ़ोन Android 11 आधारित My UX स्किन पर ही चलता है। इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।
दिलचस्प ये है कि ये डिवाइस 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के वाली 5,000mAH की बड़ी बैटरी से लैस है। ये फ़ोन भी दो रंग विकल्पों में आता है – साइबर टील और इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट।
Moto Edge 20 & Edge 20 Fusion Price and Availability in Hindi
सबसे पहले बता दें कि भारत में ये दोनों फ़ोन विशेष तौर पर सिर्फ़ Flipkart से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। Moto Edge 20 की बिक्री जहां 24 अगस्त से शुरू होगी, वहीं Moto Edge 20 Fusion बिक्री के लिहाज़ से 27 अगस्त से उपलब्ध होगा। इन दोनों की क़ीमतें कुछ इस प्रकार हैं;
- Moto Edge 20 + (8GB + 128GB) = ₹29,999
- Moto Edge 20 Fusion + (6GB + 128GB) = ₹21,499
- Moto Edge 20 Fusion + (8GB + 128GB) = ₹22,999