Site icon NewsNorth

Twitter ने लॉक किए विपक्षी दल कांग्रेस और उसके कुछ नेताओं के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट

twitter-brings-job-post-feature-like-linkedin

Twitter Locks INC Congress Account (Hindi): हाल के कुछ समय में ट्विटर की छवि एक ऐसे मंच के रूप में बन गई है, जहाँ जनता व राजनीतिक दलों द्वारा अपनी विचारधाराओं को प्रसारित किया जा रहा है। और शायद यही वजह है कि भारत में Twitter बीते कुछ समय से लगातार राजनीतिक गतिरोध का सामना कर रहा है, कभी सरकार के साथ तो कभी विपक्षी दलों के साथ।

और अब इसी कड़ी में ट्विटर का एक और क़दम फिर से देश में सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है, क्योंकि कंपनी ने भारत में मुख्य विपक्षी दल, कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक अकाउंट/हैंडल को लॉक कर दिया है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

मुख्यतः क़िसान आंदोलन के दौरान बीजेपी (BJP) सरकार के साथ शुरू हुआ Twitter का गतिरोध अब लगता है कांग्रेस की ओर भी रूख करता नज़र आ रहा है।

Twitter Locks Congress (INC) and its leaders’ Account (Hindi)

असल में कांग्रेस पार्टी ने ये दावा किया है कि Twitter India ने उसका ऑफिश्यल ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। ये ऐसे वक़्त में हुआ है जब चार दिन पहले कंपनी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी अकाउंट लॉक कर दिया था।

इस बीच Twitter ने इस पर सफ़ाई देते हुए ये कहा है कि कांग्रेस ने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है,जिसके चलते उनका अकाउंट अस्थाई रूप से लॉक किया जा रहा है। बता दें कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट पर ऐसी ही कार्रवाई की बातें सामने आ चुकी हैं।

देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर ये बताया कि उनके वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट पर भी ट्विटर की ओर से ऐसी ही कार्रवाई की गयी है।

बता दें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (NIC) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए गए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की थीं। इसको लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने राहुल गांधी के ट्वीट को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन बताते हुए उनके अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी।

इस बीच कांग्रेस द्वारा फेसबुक (Facebook) पर ये कहा गया है कि;

“जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से हम क्यों डरेंगे? हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे।”

“अगर बलात्कार पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे। जय हिंद, सत्यमेव जयते!”

See Also
Twitter India के विवादों का सिलसिला

देश में जब क़िसान आंदोलन शुरू हुए तब Twitter और भाजपा में सीधी रार नज़र आयी। असल में आंदोलन के दौरान ट्विटर ने सरकार के अनुरोध पर कुछ अकाउंट को भले ही सस्पेंड कर दिया था, लेकिन कुछ अकाउंट्स के मामले में कंपनी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था।

इसके बाद कांग्रेस की कथित टूलकिट को लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा द्वारा किए गए ट्वीट को मनिप्युलेटेड मीडिया (Manipulated Media) के टैग से चिन्हित करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कंपनी के ऑफ़िसों में दस्तक दी थी।

वहीं 25 मई को नए आईटी नियमों के लागू होने के बाद से जब ट्विटर तय समय सीमा में इनका अनुपालन करने में विफल रहा, तो इसको भारत में बिचौलिये के दर्जा खोना पड़ा।

इसके बाद से ही ट्विटर इंडिया के मैनेजिग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को भी यूपी पुलिस द्वारा एक वायरल वीडियो केस में समन भेजने की बात सामने आई थी।

पर इन सब के बीच अब कल ही भारत सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि अब ट्विटर नए आईटी कानूनों के तहत तय पदों पर सभी नियुक्तियाँ करते हुए नियमों का अनुपालन कर रहा है।

Exit mobile version