संपादक, न्यूज़NORTH
Poco M3 4GB RAM Variant: इसी साल 2021 की फ़रवरी में स्मार्टफ़ोन ब्रांड Poco ने 6GB वेरिएंट वाला Poco M3 भारत में पेश किया था। लेकिन आज कंपनी ने इसका नया 4GB संस्करण भी भारत में लॉन्च कर दिया है।
बता दें इस फ़ोन को बाज़ार में पहले से ही मौजूद Realme 7i और Samsung Galaxy M11 का प्रतिद्वंदी बताया जा रहा है। तो आइए जानते हैं इस नए वेरिएँट के तमाम फ़ीचर्स और इसकी क़ीमत!
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
Poco M3 (4GB) Specifications (Features)
इस डूअल- नैनों सिम Poco M3 में आपको 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियों और 1080×2340 पिक्सल रिज़ोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जा रहा है।
वहीं कैमरें के मोर्चे पर फ़ोन में रियर की ओर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा रहा है। वहीं फ़्रंट पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फ़ोन अब 4GB और 6GB LPDDR4x RAM विकल्पों के साथ Octa-Core Snapdragon 662 SoC से ही लैस है, जो Android 10 के साथ MIUI 12 पर संचालित होता है।
वहीं Poco M3 में आपको 64GB और 128GB UPFS 2.2 स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कनेक्टिविटी विकल्पों की तो 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, Infrared (IR) ब्लास्टर, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जा रहा है। साथ ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
बैटरी के मोर्चे पर Poco M3 का ये नया वेरिएँट भी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है।
Poco M3 (4GB RAM) Price in India
भारत में Poco M3 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत ₹10,499 तय की गई है, जबकि वैश्विक बाज़ार में ये फ़ोन $149 (क़रीब ₹11,100) की क़ीमत पर पेश किया गया है।
बता दें Poco M3 के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएँट की कीमत ₹11,499 रुपये और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की क़ीमत ₹12,499 रुपये है।
बिक्री के लिहाज़ से Poco M3 का 4GB RAM वेरिएंट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध करवा दिया गया है।