Site icon NewsNorth

Zomato ने IPO से ठीक पहले 186 एंकर निवेशकों से हासिल किए ₹4,197 करोड़

zomato-shares-jump-over-14-percent-reaches-rs-98

Credits: Zomato Blog

Zomato IPO LIVE: हम सब जानते हैं कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी और रेस्टोरेंट सर्च प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) आज यानि 14 जुलाई को अपना बहुप्रतीक्षित IPO पेश कर रहा है। लेकिन IPO पेश होने के ठीक पहले कंपनी को एक और ख़ुशख़बरी हाथ लगी, असल में Zomato ने मंगलवार को 186 एंकर निवेशकों से क़रीब ₹4,197 करोड़ का निवेश हासिल किया है।

जी हाँ! और दिलचस्प ये है कि Zomato ने स्टॉक एक्सचेंजों को ये भी बताया है कि इसने इन तमाम एंकर निवेशकों को ₹76 प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 55.22 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करके ये पैसे हासिल किए हैं।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

ये खबर इसलिए भी सुर्ख़ियाँ बटोर रही है क्योंकि IPO के ठीक पहले एंकर निवेशकों के ज़रिए Zomato ने क़रीब कुल IPO साइज़ की लगभग 45% राशि जुटा ली है।

इस बीच कुछ लोकप्रिय निवेशकों जैसे न्यू वर्ल्ड फंड (New World Fund), टाइगर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड (Tiger Global Investment Fund), फिडेलिटी फंड, (Fidelity Fund), बैली गिफोर्ड पैसिफिक फंड (Baillie Gifford Pacific Fund), मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट फंड (Morgan Stanley Investment Fund), कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट फंड (Canada Pension Plan Investment Fund), सिंगापुर सरकार, कोटक फ्लेक्सीकैप फंड (Kotak Flexicap Fund) आदि को एंकर खातों का 2% तक आवंटित किया गया है।

बता दें Zomato IPO में इश्यू साइज का 75% सिर्फ़ योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित है, वहीं 25% शेयर्स सिर्फ़ हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों और रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।

इस नए हासिल निवेश को लेकर हुए कुल आवंटन में से 18.41 करोड़ शेयर 19 घरेलू म्यूचुअल फंड जैसे एसबीआई (SBI), एक्सिस (Axis), आदित्य बिड़ला (Adtiya Birla), कोटक (Kotak), मिरिया (Mirea), मोतीलाल (Motilal), यूटीआई (UTI), निप्पॉन इंडिया (Nippon India), एचडीएफसी (HDFC), आईआईएफएल (IIFL), सुंदरम (Sundaram), टाटा (Tata) और प्रिंसिपल (Principal) को आवंटित किए गए हैं।

See Also
Zomato IPO LIVE Update Today

फिर से बता दें कि Zomato IPO सब्सक्रिप्शन बुधवार, 14 जुलाई यानि आज से खुल चुका है और ये शुक्रवार, 16 जुलाई, 2021 को बंद होगा।

Zomato IPO का प्राइस बैंड ₹1 के अंकित मूल्य के हिसाब से प्रति शेयर ₹72 – ₹76 रुपये तय किया गया है।

Zomato के इस ₹9,375 करोड़ के आईपीओ (IPO) में ₹9,000 करोड़ के ताज़ा जारी किए गए इक्विटी शेयर्स और मौजूदा निवेश Info Edge (India) के ₹375 करोड़ के ऑफ़र फ़ॉर सेल (OFS) शामिल हैं।

Exit mobile version