Site icon NewsNorth

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फ़ीचर, ‘वॉयस मैसेज’ पर मिली ‘फास्ट प्लेबैक’ सुविधा

whatsapp-real-time-ai-image-generation-feature

Credits: Wikimedia Commons

WhatsApp Voice Message Fast Playback Feature:  इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक नया अपडेट जारी किया है, जिसके तहत अब यूज़र्स को वॉयस मैसेज पर अब एक बेहतरीन सुविधा से लैस किया जा रहा है। इस नए फ़ीचर के ज़रिए यूजर्स वॉयस मैसेज की प्लेबैक स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

जी हाँ! कई बात ऐसा होता है कि आपको पर्सनल या ऑफ़िस की तरफ़ से कोई एक लंबा वॉयस मैसेज भेज देता है और आपस तब यह सोचते हैं कि काश इसको तुरंत-तुरंत ही सुन पाते और थोदा टाइम बचा सकते।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

तो लीजिए! व्हाट्सएप (WhatsApp) ने आपकी सुन ली है, और अब आपको लंबे वॉयस मैसेज पर अधिक टाइम गंवाने की ज़रूरत नहीं होगी।

इस नई सुविधा को पेश करते हुए व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक बयान में कहा;

“आजकल हम सभी समय बचाने वाले सभी टिप्स और ट्रिक्स तलाशते रहते हैं और इसलिए ऐसे में व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज की ओर लोगों का रुझान भी बढ़ रहा है, और यह लोगों के लिए और भी बेहतरीन बन गया है।”

शायद आपको पता ही होगा कि व्हाट्सएप (WhatsApp) पर वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करने के दो तरीके हैं, एक है पुश (Push) और दूसरा है टॉक (Talk)।

जी हाँ! पुश में यूज़र्स को जब कोई छोटा वॉयस मैसेज भेजना होता है तो वह मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए माइक बटन को दबाकर रख सकते हैं।

वहीं दूसरे तरीक़े को हैंड्स-फ्री विकल्प के रूप में पेश किया गया है, जिसमें कोई लम्बा वॉयस मैसेज भेजने ए लिए यूज़र्स पर्सनल या ग्रुप चैट खोल सकता है, माइक्रोफ़ोन आइकन को टच करके हैंड्स-फ़्री रिकॉर्डिंग लॉक करने के लिए ऊपर की ओर स्लाइड कर सकते हैं, और इसके बाद वो आराम से अपने वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।

How to use WhatsApp Voice Message Fast Playback?

वहीं अब बात करें इस नए फास्ट प्लेबैक (Fast Playback) फीचर की तो इसके ज़रिए वॉयस मैसेज को रिसीव करने वाले यूज़र्स उस मैसेज की स्पीड को बढ़ा सकेंगें।

See Also

असल में फास्ट प्लेबैक फीचर के ज़रिए किसी की आवाज की पिच को बदले बिना डिफ़ॉल्ट 1x सेटिंग के बीच प्लेबैक स्पीड को 1.5x स्पीड या 2x स्पीड में बदला जा सकता है।

व्हाट्सएप वॉयस मैसेज फास्ट प्लेबैक

इस बीच WhatsApp ने हाल ही में ही यह भी साफ़ किया है कि वह कुछ नए फ़ीचर जैसे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (Multiple Device Support), New Disappearing Mode और view-once आदि भी जल्द पेश करने जा रहा है।

Exit mobile version