Now Reading
Microsoft 24 जून को पेश करने जा रहा है ‘नया Windows वर्जन’

Microsoft 24 जून को पेश करने जा रहा है ‘नया Windows वर्जन’

microsoft-windows-new-version-windows-11

Microsoft New Windows Version (Windows 11?): आख़िरकार! टेक दिग्गज़ माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) ने अपने नए इवेंट की तारीख़ का ऐलान कर दिया है, जिसमें कंपनी विंडोज़ (Windows) का नया वर्जन पेश करने जा रही है।

जी हाँ! हम सब ऐसी ख़बरों को लगातार पढ़ और सुन रहें हैं कि कंपनी अपने मौजूदा Windows 10 OS को आने वाली अपडेट में पूरी तरह से नया स्वरूप दे सकती आही, जिसको Windows 10 Sun Valley (21H2) के नाम से जाना जाएगा।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

लेकिन अब माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft) के सीईओ, सत्या नडेला (Satya Nadella) ने खुद इस बात के संकेत दे दिए हैं कि विंडोज़ (Windows) ने नए वर्जन में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

और इतना ही नहीं, जहाँ अभी तक इस बात की सिर्फ़ अटकलें ही लगाई जा रहीं थी कि नए Windows को जल्द पेश किया जा सकता है, वहीं अब इसके लॉन्च की तारीख़ का ऐलान भी कर दिया है। जी हाँ! कंपनी नए विंडोज़ वर्जन से 24 जून को पर्दा उठाने जा रही है।

microsoft-new-windows-10-21h2-or-windows-11-launch-date-features

आपको शायद याद होगा कि माइक्रोसॉफ्ट ने नेक्स्ट जेनरेशन विंडोज़ पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए इस साल अपने Windows 10X की रिलीज को भी रद्द कर दिया था।

वैसे माना जा रहा है कि इस नए विंडोज़ वर्जन में कंपनी Sun Valley अपडेट ही पेश करती नज़र आएगी। लेकिन क्या इसको विंडोज़ 11 (Windows 11) कहा जाएगा या विंडोज़ 10 21H2 (Windows 10 21H2)? ख़ैर इस बात का पता तो अब इवेंट में ही चलेगा।

Windows 11 Features?

इस बीच आने वाले नए विंडोज वर्जन या कहें तो अपडेट को लेकर कुछ लीक और अफवाहों के ज़रिए जानकारियाँ सामने आई हैं।

इन जानकारियों के मुताबिक़ नए वर्जन में एक नया फिर से डिज़ाइन किया गया एक्शन सेंटर (Action Center), गोल कोनों के साथ UI में अहम बदलाव, नया डिज़ाइन किया गया Microsoft Store, रंगीन आइकन वाला एक नया File Explorer ऐप, स्टार्ट मेन्यू, नया टास्कबार लेआउट, नए आइकन्स और प्लूइड एनिमेशन जैसी खूबियाँ मिल सकती हैं।

See Also
only-25-percent-tcs-employees-will-have-to-come-to-office-by-2025

Microsoft New Windows Version (Windows 11?)

इस बीच आपको बता दें इस इवेंट की शुरुआत 24 जून को 11AM ET (8:30pm IST) से होगी और इवेंट को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पानाय दोनों ही होस्ट करते नज़र आ सकते हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.