Site icon NewsNorth

अब WhatsApp देगा “नजदीकी कोविड-19 वैक्सीन सेंटर” की जानकारी

whatsapp-rollout-voice-status-feature

भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए वैक्सिनेशन मुहिम को तेज करने में अब सरकार के साथ ही साथ दिग्गज़ टेक कंपनियाँ भी साथ आ रहीं हैं, जैसे Uber, Google, Twitter आदि। और अब इस लिस्ट में अब WhatsApp का भी नाम जुड़ गया है, जिसने अब WhatsApp ऐप पर कोविड-19 वैक्सीन सेंटर (COVID-19 Vaccine Center) का पता लगाने वाले फ़ीचर को जोड़ने का ऐलान किया है।

जी हाँ! हम सब जानते हैं कि 1 मई, 2021 से भारत में अब 18 साल की उम्र से अधिक वाले सभी भारतीय नागरिकों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति दे दी गई है। और इसी के साथ ही वैक्सिनेशन ड्राइव को बढ़ावा देने की कोशिशें भी तेज होती दिख रहीं हैं।

अपने इस नए फ़ीचर के तहत WhatsApp भारत में अपने यूज़र्स को नज़दीकी कोविड-19 वैक्सीन सेंटर (COVID-19 Vaccine Center) का पता बताने का काम करेगा।

असल में Facebook के मलिकना हक़ वाली WhastApp के प्रमुख विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने एक ट्वीट के ज़रिए यह जानकारी साझा की है कि कंपनी भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई साझेदारों के साथ मिलकर अपने WhatsApp मैसेजिंग ऐप पर एक चैटबॉट (Chatbot) हेल्पलाइन देने जा रही है।

WhatsApp की इस नए MyGov Corona HelpDesk के ज़रिए ऐप ही यूज़र्स चैटबॉट की मदद से नजदीकी वैक्सीन सेंटर (Vaccine Center) का पता लगा सकेंगें।

आपको बता दें MyGov Corona HelpDesk चैटबॉट पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के शुरुआती समय के दौरान ही लॉन्च किया गया था।

Find nearby COVID-19 vaccine center on WhatsApp
अन्य प्लेटफ़ॉर्म भी कर रहें हैं प्रयास

इस मुश्किल वक़्त में कई प्लेटफ़ॉर्म अपने अपने तरीक़े से लोगों के बीच सही जानकारियों को पहुँचाने के प्रयास कर रहें हैं, जिनमें Aarogya Setu, CoWin, Facebook, Twitter और Google Maps आदि शामिल हैं।

उदाहरण के लिए Facebook ने एक कोविड-19 इन्फॉर्मेशन सेंटर बनाया है, जिसके तहत कोरोना वायरस से जुड़ी सभी पोस्ट्स के नीचे इसका लेबल दिखाया जाता है, ताकि यूज़र्स चाहें तो किसी भी जानकारी पर शक होने पर आधिकारिक जानकारी के बारे में लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं।

वहीं Twitter ने भी कुछ ही दिनों पहले कोविड-19 SOS पेज को शुरू किया है, जहाँ हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर और वैक्सीन से जुड़ी जानकारी दी जा रही है।

Exit mobile version