पिछले साल भारत में iQOO 3 नामक स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के बाद Vivo की गेमिंग ब्रांड iQOO ने अपने दो नए फ़ोन iQOO 7 और iQOO 7 Legend को भी भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया है।
इस iQOO 7 सीरीज़ की ख़ासियतें तो कई हैं, लेकिन इसकी सबसे बड़ी ख़ूबियों में से एक है इनके प्रॉसेसर्स। जी हाँ! iQOO 7 को जहाँ कंपनी ने Snapdragon 870 चिपसेट से लैस किया है, वहीं iQOO 7 Legend भारत में Snapdragon 888 के साथ आने वाले कुछ गिने-चुने फ़ोनों की लिस्ट में शामिल हो गया है।
तो आइए जानते हैं इन दोनों फ़ोनों से जुड़ी तमाम खूबियाँ और इनकी क़ीमत के बारे में विस्तार से;
iQOO 7 Features:
शुरुआत करें डिस्प्ले से तो इस स्मार्टफोन में 6.62-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 300Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
वहीं कैमरे के मोर्चे पर इसमें रियर यानि पीछे की ओर 48MP Sony IMX598 का प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सामने की ओर यह 16MP के पंच-होल सेल्फी कैमरा से लैस है।
अगर प्रोसेसर की बात करें तो जैसा हम बता चुके हैं, iQOO 7 में Snapdragon 870 5G चिपसेट दिया जा रहा है। इस फ़ोन में आपको 12GB LPDDR5 RAM और 256GB तक का UFS 3.1 बिल्ट-इन स्टोरेज मिलता है।
वहीं बैटरी के मोर्चे पर फ़ोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी से लैस किया गया है। ये फ़ोन Android 11 पर आधारित FunTouchOS पर चलाता है।
फ़ोन आपको 5G कनेक्टिविटी, Bluetooth 5.1, एक USB Type-C पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आदि से लैस नज़र आएगा।
iQOO 7 Price in India:
भारत में iQOO 7 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹31,990 तय की गई है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ ₹33,990 पर मिलेगा और वहीं सबसे टॉप पर 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको ₹35,990 चुकाने होंगें।
iQOO 7 दो कलर वेरिएंट – सॉलिड आइस ब्लू और स्टॉर्म ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ये फ़ोन 1 मई से प्री-ऑर्डर के लिए विशेष रूप से Amazon India पर उपलब्ध हो जाएगा।
iQOO 7 Legend Features:
इस फ़ोन में भी आपको 1080X2400 पिक्सल वाली 6.62 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच रिस्पांस रेट 1000Hz तक है।
iQOO 7 Legend में पीछे की ओर 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर, डुअल टोन फ्लैश के साथ मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
और iQOO 7 Legend को कंपनी ने 5G सपोर्ट वाले Snapdragon 888 SoC प्रॉसेसर से लैस किया है।इसके अलावा ये फ़ोन 120W FlashCharge सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी से भी लैस है, जो लगभग 15 मिनट में डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज कर सकती है।
कनेक्टिविटी के मोर्चे पर फ़ोन 5G, Bluetooth 5.2, Wi-fi 6 और NFC आदि से लैस है। लेकिन इसमें कोई 3.5 mm हेडफोन जैक, वायरलेस चार्जिंग या आईपी रेटिंग नहीं है।
iQOO 7 Legend Price in India:
iQOO 7 Legend के 8GB RAM और 128GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत देश में ₹39,990 और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹43,990 तय की गई है। और ये फ़ोन भी 1 मई से प्री-ऑर्डर के लिए विशेष रूप से Amazon India पर उपलब्ध हो जाएगा।