Google के मालिकाना हक़ वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म YouTube ने एक नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट के तहत यूज़र्स अपने Google Account Name को बदले बिना अपने YouTube चैनल का नाम और फ़ोटो दोनों बदल सकते हैं।
असल में अब तक YouTube क्रीएटर्स को अपने चैनल का नाम या फ़ोटो/आइकॉन बदलने के लिए अपने पूरे Google Account Name अपना नाम और आइकॉन बदलना पड़ता था।
क्या होगा फ़ायदा?
इसके पहले तक क्रीएटर्स जब भी अपना YouTube चैनल का नाम बदलते थे उनका Gmail अकाउंट का नाम आदि भी बदल जाता था, और वह जब भी किसी को Gmail पर मेल भेजते थे, तो उनका YouTube वाला नाम ही जाता था।
लेकिन अब कंपनी ने क्रीएटर्स को एक नई सुविधा दी है, जिसके तहत वो चैनल का नाम और फ़ोटो तो अपडेट कर सकते हैं, और इससे उनका Gmail अकाउंट भी प्रभावित नहीं होगा।
कैसे बदलते YouTube चैनल का नाम?
इसके लिए अगर आप डेस्कटॉप या मोबाइल दोनों से चैनल का नाम चेंज कर सकते हैं। डेस्कटॉप के लिए आपको पहले YouTube Studio में जाकर Customization विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर उसके बाद Basic Info के सेक्शन पर जाकर वहाँ Edit Channel Name & Description का विकल्प आपको नज़र आएगा। और वहाँ से आप अपने चैनल का नाम बदल सकते हैं।
अक्सर ऐसा होता है कि क्रीएटर्स YouTube चैनल का नाम कुछ और रखते हैं, लेकिन पेशेवर तरीक़े से किसी को Gmail आदि करने के लिए वो नाम आदि इस्तेमाल करना उचित नहीं लगता। इसलिए वो कोई साधारण या पेशेवर तरीक़े का नाम रख सकते हैं।
वेरिफ़ाईड चैनल वालों के लिए है एक समस्या
लेकिन यहाँ एक शर्त है, असल में अगर ऐसे क्रीएटर्स जिनका चैनल वेरिफ़ाईड है, अगर वो अपने चैनल का नाम बदलते हैं तो उनका वेरिफ़िकेशन बैच (चैनल के नाम के चेक मार्क) ख़त्म हो जाएगा और उन्हें फिर से उसके लिए अप्लाई करना पद सकता है।
असल में काफ़ी बड़ी संख्या में क्रीएटर्स कई सालों से इस फ़ीचर की माँग कर रहे थे और इसलिए अब जब यह फ़ीचर पेश हो गया है तो ज़ाहिर है क्रीएटर्स को इससे बेहद राहत मिलेगी। आपको बता दें ये सुविधा पर्सनल और ब्रांड दोनों अकाउंट के लिए उपलब्ध करवाई गई है।