Site icon NewsNorth

Google Play Store को मिला नया लुक, हटा ‘हैमबर्गर मेन्यू’

new-update-google-play-store-removes-hamburger-menu

The Google Play app store on an Android Pixel 3 XL smartphone, with the front-facing notch with cameras, sensors, and a speaker.

पिछले कुछ दिनों में शायद आपने अपने Google Play Store के डिज़ाइन में कई बदलाव देखें होंगें। जिसमें सबसे ज़्यादा हैरान करने वाला बदलाव है होम इंटरफ़ेस से “हैमबर्गर मेन्यू” (Hamburger Menu) का ग़ायब होना।

जी हाँ! हैमबर्गर मेन्यू यानि टॉप पर बाएँ ओर वो तीन लाइन, जिस पर टैप करने से आपके सामने My Apps & Games का विकल्प मिलता था। लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से ये ऑप्शन शायद आपको Google Play Store पर नज़र नहीं आ रहा होगा।

आप सोच रहें होंगें की ऐप में कोई टेक्निकल गड़बड़ी हो गई होगी, कुछ ही समय में Google एक अपडेट जारी करके इसको ठीक कर देगा। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि ये तमाम बदलाव Play Store पर जानबुझ कर किए गए हैं।

असल में टेक दिग्गज़ कंपनी Google ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में बीते दिनों कई छोटे-बड़े बदलाव किए हैं। और अब कंपनी का फ़ोकस मैटीरियल डिजाइन थीम और डार्क मोड को लेकर अधिक दिखाई दे रहा है।

Google Play Store ने हटाया Hamburger Menu

इस बीच हैमबर्गर मेन्यू की जगह अब आपको टॉप पर दाईं ओर नज़र आने वाली अपने Gmail अकाउंट फ़ोटो पर टैप करना होगा और तभी आपके सामने पुराने विकल्प यानि ‘ड्रॉप डाउन मेन्यू’  थोड़े बहुत नए अवतार में नज़र आएगा।

इस नए ड्रॉप डाउन मेन्यू में यूज़र्स को सबसे पहले प्रोग्रेस बार दिखेगा, जिसमें उसका प्ले पॉइंट्स स्टेटस नजर आएगा।

वहीं इस ड्रॉप डाउन मेन्यू के विकल्पों के तहत My Apps & Games, Library, Payment & Subscription, Play Protect, Notifications & Offers, Play Pass, Settings और Help & Feedback जैसे विकल्प भी दिखाई देंगें।

एक ओर जहाँ आपको My Apps & Games का सेक्शन खोलने पर सब डिज़ाइन पहले जैसा ही नज़र आएगा, वहीं Library सेक्शन में अब यूज़र्स को एक नया UI देते हुए Wishlist,  Movies & TV और Books के ऑप्शन दिए जा रहे हैं।

See Also

इसके साथ ही Settings पेज में भी बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब आपको General, User Control, Family जैसे कुछ ऑप्शन मिल रहे हैं।

कुछ यूज़र्स को पहले ही मिला Google Play Store अपडेट

आपको बता दें Play Store पर हुए ये बदलाव कुछ यूज़र्स को पहले ही नज़र आने लगे थे, लेकिन अब इसको ग्लोबल रूप से सभी यूज़र्स के लिए जारी कर दिया गया है। लेकिन हो सकता है आपको इस नई डिज़ाइन को पाने में कुछ और दिन का इंतज़ार करना पड़े।

इस बीच Google ने Play Store के साथ ही साथ कुछ अन्य ऐप्स जैसे Google Lens आदि में भी कुछ बदलाव किए हैं।

Exit mobile version