Realme भारत में बजट सेगमेंट में नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की प्रथा को जारी रखे हुए है। और इसी कड़ी में अब Realme 8 सीरीज़ के बाद, कंपनी ने आज भारत तीन नए स्मार्टफोन – Realme C20, C21, और C25 को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने अपने Realme C सीरीज़ का विस्तार (Realme C20, C21, और C25) करते हुए इन नए किफायती फोनों को देश में पेश किया है। तो आइए जानते हैं इन तीनों फ़ोनो के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में यहाँ;
Realme C20 Specifications
Realme C20 फ़ोन में आपको 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसमें आपको 1600×720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 400 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
ये फोन MediaTek Helio G35 चिपसेट से लैस है। Realme C20 में आपको 2GB RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरे की बात करें तो Realme C20 में सिंगल 8MP रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन के साथ 5MP का सेल्फी सेंसर दिया जा रहा है।
वहीं Realme C20 में 5,000mAh की बैटरी को आप 10W की चार्जिंग स्पीड के साथ माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज कर सकते हैं। ये फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर चलाता है।
Realme C20 Price
Realme C20 दो कलर वैरिएंट, ‘कूल ग्रे’ और ‘कूल ब्लू’ में उपलब्ध करवाया गया है। क़ीमत की बात करें तो इस फोने के 2GB RAM + 32GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के लिए ₹6,999 चुकाने होंगें।
Realme C20 की पहली बिक्री Realme ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। कंपनी के अनुसार पहले 10 लाख ग्राहकों को डिवाइस खरीदने पर ₹200 की छूट (क़ीमत ₹6,799) दी जाएगी।
Realme C21 Specifications
Realme C21 स्मार्टफोन में आपको 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है, जो 1600×720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है।
वहीं ये फ़ोन भी MediaTek Helio G35 चिपसेट से लैस है। कैमरे की बात करें तो Realme C21 में रियर यानि पीछे की ओर 13MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें 13MP लेंस + 2MP का मैक्रो लेंस + 2MP मोनोक्रोम लेंस शामिल हैं। वहीं सेल्फ़ी के लिहाज़ से इसमें सामने की ओर 5MP का सेंसर दिया जा रहा है।
Realme C21 में आपको 3GB / 4GB RAM और 32GB / 64GB एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। फ़ोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 3.5 mm हेडफोन जैक से लैस है। सॉफ़्टवेयर के लिहाज़ से ये फोन भी Android 10 पर आधारित Realme UI पर चलाता है। इसके साथ ही C21 पर रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है।
Realme C21 Price
Realme C21 फ़ोन दो कलर वैरिएंट, ‘क्रॉस ब्लू’ और ‘क्रॉस ब्लैक’ में उपलब्ध करवाया गया है। Realme C21 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
इस फोन की क़ीमत की बात करें तो Realme C21 (3GB RAM + 32GB स्टोरेज) की क़ीमत ₹7,999 और इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की क़ीमत ₹8,999 तय की गई है।
Realme C25 Specifications
Realme C25 में आपको 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसमें Helio G70 गेमिंग-केंद्रित चिपसेट मिलता है।
Realme C सीरीज़ का ये पहला फ़ोन है जिसको TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। इस फ़ोन में आपको 4GB RAM और 64GB / 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।
Realme C25 में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप 13MP + 2MP + 2MP दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि Realme C25 Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलाता है। साथ ही फ़ोन 6,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Realme C25 Price
Realme C25 दो कलर वैरिएंट, “वाटर ब्लू” और “वाटर ग्रे” में उपलब्ध है। Realme C25 की पहली बिक्री 16 अप्रैल को Realme ऑनलाइन स्टोर, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स पर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
Realme C25 की क़ीमत की बात करें तो Realme C25 (4GB RAM + 64GB स्टोरेज) की क़ीमत ₹9,999 और इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की क़ीमत ₹10,999 तय की गई है।