Now Reading
Samsung Galaxy S20 FE 5G हुआ भारत में लॉन्च; मिल रहा है ₹8,000 तक का कैशबैक

Samsung Galaxy S20 FE 5G हुआ भारत में लॉन्च; मिल रहा है ₹8,000 तक का कैशबैक

samsung-galaxy-s20-fe-5g-price-features-in-india

देश में 5G स्मार्टफ़ोन पेश करने की दौर में Samsung ने एक और क़दम बढ़ा दिया है। दिलचस्प ये है कि कंपनी भारत में लॉन्च किए गए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को ज्यादातर अपने ख़ुद के Exynos चिपसेट के साथ ही पेश किया है। लेकिन Galaxy S20 FE के साथ भी ऐसा ही करने वाली कंपनी ने अब नए Samsung Galaxy S20 FE 5G में Snapdragon चिपसेट वापस लाया है।

जी हाँ! Samsung के इस नए Galaxy S20 FE 5G वेरिएँट में जहाँ एक ओर इसकी क़ीमत इसकी कुछ ख़ूबियों को देखते हुए आपको थोड़ा हैरान कर सकती है, वहीं ये फोन आपको कुछ आकर्षक कैशबैक का भी मौक़ा दे रहा है। तो आइए जानते हैं भारत में आए इस नए 5G फ़ोन की ख़ासियत और क़ीमत;

Samsung Galaxy S20 FE 5G – Features

एल्यूमीनियम फ्रेम और प्लास्टिक बैक के साथ आने वाले इस फोन में 6.5 इंच का Full-HD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है।

पैनल में 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2400 x 1080-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। आपको बता दें इस फ़ोन में डिस्प्ले के नीचे ही एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर जोड़ा गया है।

वहीं कैमरे की बात करें तो Samsung के नए Galaxy S20 FE 5G फ़ोन में आपको रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 12MP अल्ट्रावाइड लेंस, 12MP वाइड लेंस और 8MP टेलीफोटो लेंस दिया जा रहा है।

रियर का ट्रिपल कैमरा सेटअप 3x ऑप्टिकल जूम और 30x स्पेस जूम की ख़ूबियों के साथ आता है। वहीं सेल्फ़ी कैमरे के तौर पर फोने 32MP के पंच-होल फ़्रंट लेस से लैस है।

samsung_galaxy_s20_fe_5g_india

जैसा हमने पहले ही बताया कि ये स्मार्टफोन 7nm Snapdragon 865 चिपसेट के साथ आता है। और इसमें आपको आपको 8GB RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज (माइक्रोएसडी कॉर्ड की मदद से 1TB) वाला एक ही वेरिएँट दिया जा रहा है। Galaxy S20 FE 5G असल में Android 11-आधारित OneUI 3.1 पर चलता है।

क़ीमत के लिहाज़ से देखा जाए तो इस फ़ोन में एक मामूली 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

See Also
ola-ceo-bhavish-aggarwal-on-techno-colonialism-and-east-india-company

वहीं कनेक्टिविटी विकल्पों के तौर पर ये फोन नीचे की ओर USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है, 3.5mm हेडफोन्स जैक, डुअल-मोड 5G, Wi-fi 6, Bluetooth 5.0 और NFC सुविधाओं से लैस है।

Samsung Galaxy S20 FE 5G – Price

अब सबसे ज़रूरी बात, जो है क़ीमत। इस नए Galaxy S20 FE 5G की भारत में रिटेल क़ीमत इसके 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए ₹55,999 तय की है। लेकिन ये प्री-बुकिंग पर ₹47,999 रुपये पर मतलब ₹8000 के इंस्टेंट कैशबैक के साथ उपलब्ध है।

बता दें यह डिवाइस 31 मार्च से Samsung.com, Amazon India और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

इस डिवाइस को भारत में 3 रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जो हैं, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट और क्लाउड नेवी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.