Site icon NewsNorth

Poco X3 Pro भारत में हुआ लॉन्च; क़ीमत ₹18,999 से शुरू

poco-x3-pro-launched-in-india-specs-price-availability

भारत में बजट सेगमेंट स्मार्टफ़ोन ब्रांड के रूप में लोकप्रिय Poco ने अब अपना नया Poco X3 Pro देश में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें इस फोन को पिछले हफ्ते ही वैश्विक रूप से लॉन्च किया गया था।

बता दें इस फोन को Poco F1 का उन्नत संस्करण माना जा रहा है और ये फोन देश में Realme और Samsung जैसी ब्रांड के कुछ फ़ोनों को बाज़ार में चुनौती देता नज़र आ सकता है।

तो आइए जानते हैं भारत में आज लॉन्च हुए Poco X3 Pro की ख़ासियत और क़ीमत से जुड़ी तमाम जानकरियाँ;

Poco X3 Pro Specifications

इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ़्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का Full-HD+ LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है, दिलचस्प ये है कि स्क्रीन के रिफ़्रेश रेट को आप 50Hz / 60Hz / 90Hz / 120Hz के बीच स्विच कर सकते हैं।

साथ ही पैनल में 20:9 के एसपेक्ट रेशियो और 2400×1080-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ Gorilla Glass 6 प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है।

कैमरे की बात करे तो फ़ोन में पीछे की ओर यानि रियर साइड में 48MP (f/1.79) प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस + 2MP का मैक्रो + 2MP के डेप्थ सेंसर दिया जा रहा है। वहीं सेल्फ़ी कैमरे की बात की जाए तो इसमें पंच होल फ़्रंट कैमरे के तौर पर 20MP (f/2.2) सेंसर दिया जा रहा है।

आपको बता दें Poco X3 Pro डस्ट प्रोटेक्शन और स्प्लैश प्रोटेक्टेड होने के साथ IP53-रेटेड है और इसमें स्टीरियो स्पीकर दिए जा रहे हैं।

यह फ़ोन Snapdragon 860 चिपसेट से लैस है। बता दें ये कोई नया चिपसेट नहीं है बल्कि Qualcomm ने 2019 में Snapdragon 855+ SoC को ही Snapdragon 860 के तौर पर रिब्रांड किया था।

वहीं इस फोन में 6GB / 8GB RAM और 128GB स्टोरेज विकल्प दिया जा रहा है, जिसको माइक्रोएसडी कॉर्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये फोन आपको लेटेस्ट Android वर्जन यानि Android 11 पर आधारित Poco के MIUI 12 पर चलता नज़र आएगा।

See Also

इस स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी दी जा रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और USB Type-C पोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये क़रीब पूरे दो दिन तक चल सकती है।

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात की जाए तो फ़ोन 3.5mm ऑडियो जैक, IIR blaster, Bluetooth 5.0, और Wi-Fi 5 सपोर्ट करता है।

Poco X3 Pro Price

Poco X3 Pro की कीमत पर आएँ तो कंपनी ने इसके दो वेरिएँट भारत में पेश किए हैं, जिनकी क़ीमत कुछ इस प्रकार है;

ये स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जो हैं स्टील ब्लू, ग्रेफाइट ब्लैक और गोल्डन ब्रॉन्ज।

भारत में ये Flipkart पर 6 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके साथ ही Poco F1 यूजर्स को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर मिलेगा, जिसकी घोषणा 1 अप्रैल को की जाएगी। इससे जुड़ी तमाम आगामी जानकारी पाने के लिए आप जुड़े रहे The Tech Portal Hindi के साथ!

Exit mobile version