Now Reading
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro हुए भारत में लॉन्च, जानें क़ीमत और ख़ासियत

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro हुए भारत में लॉन्च, जानें क़ीमत और ख़ासियत

neplus-9-oneplus-9-pro-price-features-india

आख़िरकार इंतज़ार को ख़त्म करते हुए OnePlus ने भारत में अपनी OnePlus 9 सीरीज़ के दो फ़ोनो, OnePlus 9OnePlus 9 Pro को लॉन्च कर दिया है। लेकिन एक हैरान करने वाली बात यह रही कि कंपनी से उम्मीद की जा रही थी कि वह इस नई सीरीज़ में बजट फोन OnePlus 9R भी पेश कर सकती है, लेकिन कंपनी ने ऐसा कोई फोन पेश नहीं किया है।

ख़ैर! आइए जानते हैं OnePlus 9 सीरीज़ के आए नए OnePlus 9 और 9 Pro के बारें में कि आख़िर इन फ़ोनो को इतना ख़ास क्यों माना जा रहा है?

OnePlus 9 Specifications

इस फ़ोन में आपको 2400×1080-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का Full-HD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। इस डिवाइस में HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 1,100 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

neplus-9-price-features-india
Credit: OnePlus

ये फोन आपको Qualcomm के नए Snapdragon 888 5G चिपसेट से लैस मिलता है। साथ ही इसमें डूअल मोड 5G कनेक्टिविटी के साथ 8GB व 12GB के RAM विकल्प और 128GB व 256GB का स्टोरेज विकल्प दिया जा रहा है।

ये फोन Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, और NFC सपोर्ट के साथ दुनिया भर में Android 11 आधारित OxygenOS 11 और चीन में ColorOS 11 पर चलता दिखाई देखा।

कैमरे के मोर्चे पर बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 48MP + 50MP + 2MP के सेन्सर शामिल हैं। इसके साथ ही सेल्फ़ी कैमरे के तौर पर फोन 16MP के फ्रंट पंच-होल कैमरा से लैस है।

साथ ही फ़ोन में 4500mAh की दोहरे सेल वाली बैटरी दी जा रही है जो 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए Warp Charge 65T को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार फोने 29 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

OnePlus 9 Price

OnePlus 9 के 8GB RAM+128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹49,999 है और इसके 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की क़ीमत ₹54,999 है। वहीं ये आर्कटिक स्काई, एस्ट्रल ब्लैक और विंटर मिस्ट जैसे रंग विकल्पों के साथ बाज़ार में उतारा गया है।

See Also

OnePlus 9 Pro Specifications

OnePlus 9 Pro की बात करें तो इसमें 3216 x 1440 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 10-bit कलर डेप्थ और 20:1:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 1,300 nits पीक ब्राइटनेस वाला 6.7-इंच Quad-HD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

neplus-9-pro-price-features-india
Credit: OnePlus

साथ ही ये फोन Snapdragon 888 5G चिपसेट से लैस है। और इसमें भी 5G कनेक्टिविटी के साथ 8GB व 12GB के RAM विकल्प और 128GB व 256GB का स्टोरेज विकल्प दिया जा रहा है।

9 Pro पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें 48MP + 50MP + 8MP + 2MP के सेंसर शामिल हैं। वहीं इस फोन में भी सेल्फ़ी कैमरे के तौर पर 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें भी 4500mAh की दोहरे सेल वाली बैटरी दी जा रही है।

OnePlus 9 Pro Price

इस फोन के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको ₹64,999 देने पड़ेंगें, वहीं इसका 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट आपको ₹69,999 में मिलेगा। ये मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक जैसे रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.