Xiaomi ने आज भारत में अपना नया Redmi Smart TV X Series लाइन-अप लॉन्च कर दिया है। इस नए Smart TV X Series लाइन-अप में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच की स्क्रीन वाले तीन साइज़ के टीवी शामिल हैं।
ख़ास ये है कि ये तीनों Smart TVs असल में 4K HDR LED स्क्रीन से लैस हैं। और ये तीनों टीवी Xiaomi के ख़ुद के Patchwall पर चलते हैं, जिसको Android TV 10 पर बनाया गया है।
Xiaomi Smart TV X Series Features
इसके साथ ही इन Smart TV को कंपनी ने Vivid Picture Engine, HDR 10+, Dolby Vision, और 30W Dolby ऑडियो स्पीकर से लैस किया है।
इसके साथ ही गेमिंग के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए इनमें 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2GB रैम, ऐप्स और ऐप डेटा के लिए 16GB स्टोरेज और ऑटो लो-लेटेंसी मोड (ALLM) भी दिया जा रहा है।
इन Smart TVs में तीन HDMI 2.1 पोर्ट, एक सपोर्टिंग eARC, दो USB पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ऑप्टिकल व 3.5 मिमी ऑडियो कनेक्टिविटी और Bluetooth 5.0 भी मौजूद मिलेंगे।
साथ सबसे बड़े टीवी सहित तीन आकारों में आता है, इसके बाद 55 इंच की स्क्रीन और प्रस्ताव पर सबसे छोटी 50 इंच की स्क्रीन है।
Redmi Smart TV X Series Price
क़ीमतों के मोर्चे पर बात करें तो ये Xiaomi के Smart TVs निम्नलिखित क़ीमत (Price) पर पेश किए गए हैं;
- Redmi Smart TV X50 = ₹32,999
- Redmi Smart TV X55 = ₹38,999
- Redmi Smart TV X65 = ₹57,999
ये नए टीवी आने वाले 26 मार्च को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएँगें। ये टीवी आपको mi.com, Amazon.in, Min Home और Mi Studio पर बिक्री के लिहाज़ से मिल सकेंगें।
आपको बता दें ICICI क्रेडिट कॉर्ड कार्डधारकों को 26 मार्च को ₹2,000 की छूट का भी ऑफ़र रखा गया है।