Site icon NewsNorth

क्या होता है eSIM? और कैसे Reliance Jio के उपयोगकर्ता कर सकते हैं इसका इस्तेमाल?

reliance-jio-announces-nationwide-5g-rollout

आज के समय में आपने कई बार eSIM का ज़िक्र ज़रूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं किये eSIM क्या होता है और कैसे काम करता है?

eSIM असल में एम्बेडेड सिम है, जो उपयोगकर्ता को किसी भी फ़िज़िकल सिम कार्ड को लगाए बिना किसी टेलीकॉम नेटवर्क की सेवाओं का लाभ उठाने की सहूलियत देता है। eSIM को डिजिटल रूप से सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।

हालाँकि ये बात सच है कि eSIM वर्तमान में बहुत लोकप्रिय नहीं हुए हैं, लेकिन कम से कम अब देश में भी कुछ टेलीकॉम नेटवर्क इसकी सुविधा देने लगे हैं।

जी हाँ! जैसे कि आप Reliance Jio में किसी सपोर्ट करने वाले फ़ोन के मॉडल पर इस eSIM सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। Jio की eSIM सुविधा का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता Jio Store, Reliance Digital या Jio Retailer के पास अपनी Jio eSIM कनेक्शन लेने के लिए पहचान और फोटोग्राफ के प्रमाण के साथ जा सकते है।

इसके साथ ही कंपनी आपको अपने मौजूदा फिजिकल SIM को भी eSIM में बदल सकते हैं। और अगर आप चाहते हैं कि Jio eSIM को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में स्थानांतरित करना है, तो एक्टिव Jio सिम वाले डिवाइस से एक SMS भेजकर और eSIM डिवाइस पर प्रोफ़ाइल कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रिया को पूरा कर भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

और अगर आपने किसी गलती के चलते अपना डिजिटल सिम को बंद कर दिया है इसे केवल Jio Store, Reliance Digital या Jio Retailer पर जाकर संबंधित स्वामी के पहचान और फोटोग्राफ के प्रमाण के साथ पुनः सक्रिय किया जा सकता है।

See Also

इसके लिए कंपनी आपसे बस कुछ जानकारी इक्कठी करती है। कंपनी साथ ही उपयोगकर्ता को पहचान और फोटोग्राफ के प्रमाण के साथ निकटतम Jio Store या Reliance Digital पर जाने की सलाह भी देती है।

लेकिन अब सवाल आता है कि भला ये eSIM किन किन मोबाइल पर चल सकता है। तो ये रही उन कुछ मोबाइल की लिस्ट जिनमें ये eSIM की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Exit mobile version