Twitter Inc हाल ही में भारत में क़िसान आंदोलन के बीच एक नए विवाद में फँसता नज़र आ रहा है। लेकिन इन्हीं सब के बीच अब एक नई ख़बर भी सामने आई है। असल में Twitter के सीईओ, Jack Dorsey ने बुधवार को कहा कि कंपनी जल्द अपने उपयोगकर्ताओं को उनके फ़ॉलोवर्स (Followers) के ज़रिए कमाने का विकल्प प्रदान कर सकती है।
जी हाँ! कंपनी के सीईओ की मानें तो Twitter की कोशिश है कि यूज़र्स अपने फ़ॉलोवर्स (Followers) से टिप्स या डिजिटल पेमेंट के ज़रिए आर्थिक सहयोग हासिल कर सकें।
Jack Dorsey ने कहा कि यह सुविधा इस लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के 192 मिलियन से अधिक दैनिक उपयोगकर्ताओं को अधिक पैसा कमाने व जुड़ने में मदद करेगी।
करें अपने Twitter Followers के ज़रिए कमाई
वर्चुअल गोल्डमैन सैक्स टेक्नोलॉजी और इंटरनेट कॉन्फ्रेंस (Goldman Sachs Technology and Internet Conference) में Twitter के सीईओ ने ये तमाम बातें कहीं।
इसके साथ ही Dorsey ने आगे कहा,
“मुझे लगता है कि पहली बात जिस पर हम ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, वह ये कि हम कैसे Twitter का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान कर सकें?”
असल में उपयोगकर्ता द्वारा किसी को टिप देना या फिर कंपनी का Content Subscriptions जैसे नए फीचर पेश करने का मन, असल में इसके द्वारा अपने राजस्व (कमाई) को बढ़ाने का ही एक प्रयास कहा जा सकता है, क्योंकि फ़िलहाल कंपनी मुख्य रूप से Twitter पर विज्ञापनों के ज़रिए ही कमा रही है।
इस बीच कंपनी ने मंगलवार को विश्लेषकों के साथ एक राजस्व मीटिंग के दौरान कम्पनी ने साफ़ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि Subscription मॉडल अगले साल के पहले तक कंपनी को कोई सार्थक राजस्व प्रदान कर सकता है।
आपको बता दें पिछले महीने Twitter ने समाचार पत्र स्टार्टअप Revue को खरीदा था, असल में कंपनी चाहती थी कि उपयोगकर्ताओं अब प्लेटफ़ॉर्म पर लंबे कंटेंट की ओर भी आकर्षित किए जाएँ।