Site icon NewsNorth

OnePlus ने पेश किया OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro; अधिकारिक रूप से हुआ क़ीमत और फीचर्स का खुलासा

अक्सर प्रीमियम स्तर के फ़ोनों को किफ़ायती क़ीमत के साथ लॉन्च करने के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी OnePlus एक बार फिर से अपने नए डिवाइसों से पर्दा उठाया है।

जी हाँ! कंपनी के नए OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro अब बाज़ार में पेश करने के लिहाज़ से पूरी तरह तैयार हैं।

दरसल कंपनी ने इन दोनों नए फ़ोनों की घोषणा आज एक ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिये की, जिसमें कंपनी ने इन फ़ोनों की ख़ासियतों के बारे में भी अधिकारिक रूप से जानकारी दी।

दिलचस्प यह है कि OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के विपरीत OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दिखने में एक लगभग एक जैसे ही हैं। वहीँ भले इन फ़ोनों की कीमत बहस का विषय बन सकती है, लेकिन इनकी तकनीकी खूबियाँ वाकई दिलचस्प हैं। साथ ही इन दोनों फ़ोनों में सेल्फी शूटर के लिए पंच होल कट के साथ ही साथ घुमावदार स्क्रीन प्रदान की गयी है।

OnePlus 8:

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो OnePlus 8 में 6.55 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस किया गया है। साथ ही इसमें 1080 x 2400 रेजोल्यूशन के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो भी दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इसका डिस्प्ले HDR 10+ प्लेबैक क्षमता से भी लैस है, और जिसनें 1100 nits की अधितम Brightness और सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 6 प्रदान किया गया है।

बात करें कैमरे की तो इस फ़ोन में सामने की ओर 16MP का सेल्फी शूटर कैमरा है। हालाँकि यह OnePlus 7 Pro की तर्ज़ पर डिवाइस से बाहर नहीं निकलता है, बल्कि इसके बजाय यह स्क्रीन के ऊपरी तरफ बाएं कोने पर कट आउट के रूप में मौजूद है।

वहीँ पिछले हिस्से में 3 कैमरों का एक सेट प्रदान किया गया है, जिसमें 48MP (f/1.8) Sony IMX586 सेंसर (OIS के साथ), एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है।

साथ ही इस फोन में 4,300 mAh की बैटरीदी गयी है, जिसे Warp Charge 30T के जरिये चार्ज किया जा सकता है। बता दें OnePlus के इसके पहले के संस्करणों में भी यही चार्जिंग तकनीक प्रदान की गयी थी।

खैर! अब आते हैं कीमतों पर, इसमें गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने OnePlus 8 के 8GB+128GB बेस वेरिएंट की कीमत $699 तय की है। लेकिन OnePlus 8 के 12GB+256GB वेरिएंट के लिए आपको $799 देने होंगें।

OnePlus 8 Pro:

दरसल OnePlus 8 Pro असल मायनों में कंपनी का नया फ्लैगशिप फोन कहा जा सकता है। इसमें OnePlus 8 के विपरीत एक बड़ा 6.78 QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस है।

See Also

साथ ही डिवाइस में 3168 x 1440 Pixel रिज़ॉल्यूशन के साथ HDR 10+ प्लेबैक क्षमता प्रदान की गयी है। लेकिन इतना जरुर है कि OnePlus 8 Pro में तुलनात्मक रूप से 40% कम ब्लू लाइट क्षमता है। साथ ही कंपनी ने इस फ़ोन को एक ऐसी चिप से भी लैस किया है, जो इसे 24Hz कंटेंट को 120Hz तक बढ़ाने में मदद करती है।

बात की जाए OnePlus 8 Pro के कैमरा सेटअप की तो इसमें फ्रंट कैमरा OnePlus 8 के ही सामान है। लेकिन पिछले हिस्से में OnePlus 8 Pro 4 कैमरों के सेट के साथ नज़र आता है, जिसमें 48MP (f/1.78) Sony IMX689 सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल 48MP (f/2.2) Sony IMX586 सेंसर, 3x हाइब्रिड Zoom और 30x डिजिटल Zoom के साथ 8MP (f/2.4) टेलीफोटो लेंस और एक बेहतरीन कलर फिल्टर कैमरा शामिल हैं।

साथ ही OnePlus 8 Pro में 4,510 mAh की बैटरी और Warp Charge 30T वायर्ड चार्जर सुविधा दी जाती है। लेकिन खास यह है कि OnePlus 8 Pro में आपको वायरलेस चार्जर का भी विकल्प मिलता है, जो अब अक कुछ OnePlus डिवाइसों से गायब ही रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि यह OnePlus 8 Pro IP68 रेटिंग के साथ आएगा, जो पहली बार किसी OnePlus फ़ोन को मिली है।

लेकिन अब बात इसके सबसे दिलचस्प पहलु यानि इसकी कीमत की। दरसल OnePlus 8 Pro को किफ़ायती तो नहीं कहा जा सकता है। और इसका साफ़ सा कारण है कि इसके 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत जहाँ $899 तय की गयी है, वहीं इसके 12GB +256 GB वैरिएंट के लिए आपको $999 तक चुकाने पडेंगें। और इसी के साथ ही OnePlus अपने नए OnePlus 8 Pro के जरिये फ़ोनों की $1000 की प्रीमियम रेंज में प्रवेश करता नज़र आने लगा है।

Exit mobile version