किराये पर घर प्रदान करने वाला स्टार्टअप Nestaway Technologies के बार फ़िर से सुर्ख़ियों में है। वजह है कंपनी के द्वारा किया गया अधिग्रहण।
जी हाँ! दरसल Nestaway Technologies ने अपार्टमेन्ट मैनेजमेंट और सुरक्षा समाधान प्रदना करने वाले स्टार्टअप ApnaComplex का अधिग्रहण किया है। वैसे आपको बता दें इस सौदे की राशि का ख़ुलासा किसी भी पक्ष द्वारा अभी तक नहीं किया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि ApnaComplex एक 10 साल पुरानी कंपनी है और यह बैंगलोर, NCR, मुंबई, पुणे और हैदराबाद सहित 80 शहरों में 20,000 से अधिक सोसाइटी मैनेज करने का दावा करती है।
इस अधिग्रहण की शर्तों की बात करें तो अधिग्रहण के बाद भी ApnaComplex अपनी ही ब्रांड के तहत काम करना जारी रखेगा और कंपनी अभी भी अपने अपार्टमेंट और सोसाइटी मैनेजमेंट संबंधी काम में ही ध्यान केन्द्रित करेगी।
वहीँ Nestaway की बात करें तो कंपनी ने जनवरी 2015 में अपना संचालन शुरू किया था। ख़ास यह है कि फ़िलहाल कंपनी के निवेशकों की सूची में Tiger Global, Chiratae, Goldman Sachs, रतन टाटा और Yuri Milner जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
अपने दावों के अनुसार Nestaway वर्तमान में 15 शहरों में 150,000 युनिटों का प्रबंधन करता है।