कर्नाटक हाईकोर्ट ने आज Amazon द्वारा CCI की जाँच के खिलाफ़ दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए जाँच को फ़िलहाल रोकने के आदेश दे दिए हैं।
आपको बता दें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा पिछले महीनें Amazon और Walmart के मालिकाना हक़ वाले Flipkart पर स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ विशेष बिक्री संबंधी साझेदारी करने का और भारी छूट प्रदान करने संबंधी कथित आरोप लगाते हुए जाँच शुरू की गई थी।
जिसके बाद हाल ही में ही Amazon ने बेंगलुरु शहर में स्थित कर्नाटक हाईकोर्ट में इसके खिलाफ़ एक याचिका दायर की थी।
और कल इस मामले को सुनने और समझने के बाद आज हाईकोर्ट ने आज CCI की इस जाँच को दो महीने के लिए रोक दिया है।
आपको बता दें इस बात की जानकारी Amazon की तरह से यह केस लड़ रहे, भारतीय लॉ फर्म P&A Law Offices के वकीलों द्वारा दी गई है।
दरसल अदालत में खुद का बचाव करते हुए Amazon ने CCI द्वारा पेश किये गये सबूतों पर सवाल उठाया। उदाहरण के लिए, CCI ने ब्रांड्स द्वारा ग्राहकों को द्वारा भेजे गए SMSs को सबूत के तौर पर पेश किया है। लेकिन इस पर Amazon ने यह कहकर आपत्ति जताई है कि कंपनी और इन ब्रांडों के बीच किसी प्रकार का कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है। और इसके लिए CCI भी कोई सबूत पेश करने में विफल रहा है।