महीनों की अटकलों के बाद आख़िरकार Xiaomi से अपने आगामी स्मार्टफ़ोन लाइन-अप Mi10 से पर्दा उठा ही दिया।
और पहले के कुछ स्मार्टफोन की ही तर्ज पर ही इस नए स्मार्टफोन लाइन-अप में भी कंपनी ने कैमरे का खास ख्याल रखा है और शायद बहुत ही खास।
जी हाँ! Xiaomi के Mi10 की सबसे बड़ी ख़ासियत ही है इसका 108MP का कैमरा है, जो विश्व स्तर पर किसी भी स्मार्टफोन में पहली बार पेश किया जा रहा है। आपको बता दें कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पहले भी कई बार Mi10 की इस खूबी का जिक्र किया गया था।
खैर! बात करें इस फ़ोन की अन्य ख़ासियतों की तो यह फ़ोन आपको Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस नज़र आएगा, जिसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.0 फ़ास्ट स्टोरेज भी प्रदान की गई है।
आपको बता दें दुनिया में बड़े पैमाने पर LPDDR5 RAM का उत्पादन करने वाले Micron ने ही Xiaomi को यह चिप उपलब्ध करवाई हैं, जिसका ऐलान Micron ने खुद किया था।
दरसल Mi10 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, एक सामान्य Mi10 और एक अपडेटेड संस्करण जिसे Mi10 Pro का नाम दिया गया है।
Mi10 और Mi10 Pro दोनों ही क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जिसमें 108-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर शामिल है, लेकिन बाकी सेंसर अलग-अलग हैं।
दिलचस्प बात यह है कि Mi10 Pro का DXOMark स्कोर हाल ही में 124 तय किया गया है, जो अब तक का किसी भी स्मार्टफोन का सबसे अधिक स्कोर है।
वहीँ बात डिस्प्ले की करें तो Mi10 में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) घुमावदार AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक होल-पंच डिज़ाइन है।
दूसरी ओर Mi10 Pro में 6.67-इंच के फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) HDR10+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश दर प्रदान की गई है।
यह दोनों फोन ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 865 SoC द्वारा संचालित हैं, और 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आतें हैं।
एक ओर Mi10 4,780mAh की बैटरी और 30W वायर के साथ चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया गया है। फोन 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
दूसरी ओर Mi10 Pro 4500mAh की ही बैटरी के साथ पेश किया है, जो थोड़ा खटकता जरुर है। शायद अतिरिक्त रियर कैमरा सेंसर के लिए जगह बनाने के लिए ऐसा किया गया हो।
वैसे कीमतों के लिहाज़ से हमेशा की तरह Xiaomi ने एक बार फ़िर से सबको हैरान किया है। Mi10 Pro की कीमत 8GB+256GB वैरिएंट के लिए CNY 4,999 (करीब ₹50,000) और 12GB+256GB मॉडल के लिए CNY 5,499 (करीब ₹55,000) तय की गई है। वहीँ 12GB+512GB वैरिएंट के लिए आपको करीब CNY 5,999 (क़रीब ₹60,000) रूपये अदा करने होंगें।
However, making such a device requires state of the art facilities, which are not available in India.
We will have to import 100% of units if we launch the #Mi10 in India. Hence, it will have a different pricing model than usual.
RT🔄 with #Mi10 if you want to see it in India. https://t.co/FbRGe4tvjL
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) February 13, 2020
वैसे देखने में भले कीमत एक बार ज्यादा लगे। लेकिन Xiaomi India के एमडी मनु कुमार जैन ने कहा है कि कंपनी को 100% डिवाइस आयात करने की आवश्यकता होगी क्योंकि यह देश के भीतर ही नहीं बनायीं जा रही है। और क्यूंकि सरकार ने हाल ही में चीन से पूर्ण आयातित इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगने वाले टैक्सों में वृद्धि की है, इसलिए कीमतों को बढ़ाना पड़ा है।
वहीँ Mi 10 Pro चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है और इसकी पहली बिक्री 18 फरवरी से शुरू होगी। लेकिन भारत या वैश्विक लॉन्च पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई भी अधिकारिक अपडेट नहीं प्रदान की गई है।