जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, Samsung ने अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज से पर्दा उठा दिया है। दरसल यह नई आगामी डिवाइसें कंपनी के S-सीरीज लाइन-अप से हैं और इन्हें S20 नाम दिया गया है।
लेकिन आप सोच रहें होंगे, S10 से सीधा S20 क्यों? दरसल Samsung नए नाम के जरिये इस नए साल 2020 को दर्शाना चाहता है और इसलिए कंपनी ने इसका नाम S20 रखा हो सकता है।
तो आइये जाने क्या है इस नए आगामी डिवाइस की ख़ासियत?
S20 असल में तीन वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जो हैं Galaxy S20, Galaxy S20 + और Galaxy S20 Ultra, जिसमें से सभी में कुछ चुनिंदा सुविधाएं दी जायेंगी। यह सभी डिवाइस 5G सक्षम होंगें।
Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra पहले ऐसे डिवाइस हैं जो नए मोबाइल अनुभव प्रदान करते नज़र आयेंगें, यह Sub-6 और mm Wave का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही यह सभी स्मार्टफोन गैर-स्टैंडअलोन और स्टैंडअलोन 5G क्षमताओं से लैस हैं।
वहीँ प्रदर्शन के संदर्भ में सभी फ़ोनों में 120Hz Quad HD+ Dynamic AMOLED 2XInfinity-O डिस्प्ले दिया गया है। हालाँकि सबका आकार अलग अलग है। Galaxy S20 में 6.2 इंच की स्क्रीन है, वहीँ S20+ और S20 Ultra क्रमशः 6.7 और 6.9 इंच की स्क्रीन एक साथ आते हैं। साथ ही सभी तीनों फ़ोन LPDDR5 RAMs से लैस हैं। S20 Ultra में 16GB रैम का विकल्प भी दिया गया है।
Galaxy S20 में अपने पहले के फ़ोनों की तुलना में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है वह है इसका कैमरा। Galaxy S20 सीरीज़ में एक नया कैमरा आर्किटेक्चर पेश किया गया है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को Samsung के सबसे बड़े इमेज सेंसर से जोड़े कर बेहतरीन इमेज क्वालिटी प्रदान करने का काम करता है।
Galaxy S20 सीरीज़ में उपलब्ध एक बड़े इमेज सेंसर के होने से कैमरा रिज़ॉल्यूशन बढ़ा है जिससे एडिटिंग, क्रॉपिंग और जूमिंग आदि के लिए इमेज की क्वालिटी भी बेहतर होती नज़र आती है।
वहीँ S20 और S20+ में 64MP कैमरा दिया गया है। जबकि S20 Ultra में 108MP का कैमरा है। लेकिन S20 Ultra में एक उच्च रिज़ॉल्यूशन 108MP मोड और 12MP मोड के बीच विकल्प भी दिए गये हैं, जिसके लिए सेंसर स्तर पर नौ पिक्सेल्स को जोड़कर एक बना सकने वाली नॉन-बिनिंग तकनीक को धन्यवाद देना चाहिए।
इस बीच एक और दिलचस्प खूबी है जो Galaxy S20 कैमरा देता है, वह है ‘सिंगल टेक’। यह मूल रूप से उस क्षण के विभिन्न संस्करणों पर कैप्चर करता है, जिसको आप क्लिक करना चाहतें हैं। एक बार चुने जाने के बाद, यह इसे वीडियो, बूमरैंग, तस्वीरों और आदि को एक साथ कैप्चर करता नज़र आता है।
साथ ही इसमें एक अन्य स्टैंडआउट फीचर 8K वीडियो कैप्चरिंग भी शामिल है, जो Samsung को मोबाइल फोन पर 8K कैप्चरिंग क्षमता प्रदान करने वाली पहली कंपनी बना देती है। आप इसे Samsung टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं या S20 का उपयोग करके 8K स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
इसके साथ ही Galaxy S20 सीरीज 25W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है। वहीँ S20 Ultra तो 45W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा से भी लैस है। वहीँ स्टोरेज के सन्दर्भ में S20 में 128GB और Galaxy S20+ और S20 Ultra के लिए 128GB, 256GB और 512GB के विकल्प मौजूद हैं।
इसके साथ ही सभी डिवाइसों में Samsung का Infinity O किनारों रहित डिस्प्ले प्रदान किया गया है। आपको बता दें यह फ़ोन 6 मार्च 2020 से निम्निलिखित रंगों में उपलब्ध हो जाएगा;
- Galaxy S20: Cosmic Grey, Cloud Blue, Cloud Pink
- Galaxy S20+: Cosmic Grey, Cloud Blue, Cosmic Black
- Galaxy S20 Ultra: Cosmic Grey, Cosmic Black
वहीँ कीमतों की बात करें तो Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की क़ीमतें क्रमशः $999, $1,199 और $1,399 तय की गई है।
वैसे देखने में भले क़ीमतें ज्यादा लगे लेकिन फ़ोनों की विशेषताओं पर गौर करने पर यह उचित ही नज़र आती हैं।