आख़िरकार Tata Motors ने अपनी Tata Sierra REBORN से पर्दा उठा दिया है। यह मिड साइज़ SUV सेगमेंट में Tata की नई पेशकश है। यह कार Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देती नज़र आ सकती है।
लेकिन अपने प्रोडक्ट लाइनअप में ये Tata Nexon के ऊपर, लेकिन Harrier के थोडा कम नज़र आती है।
Tata Sierra SUV की मैकेनिकल डिटेल्स को हालाँकि अब तक कंपनी ने सामने नहीं लाया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी पावर-ट्रेन लाइनअप हाल ही में अपडेट किये गये Nexon और Harrier की तर्ज पर लैस नज़र आएगी।
साथ ही Seltos की तरह, इसे कई इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा जैसे Nexon के 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन और साथ ही 2020 Harrier के 170HP Kryotec इंजन भी।
खास यह है कि इसका एक इलेक्ट्रिक संस्करण भी पेश किया जाएगा और साथ ही आप इसके कई ट्रांसमिशन प्रकारों की अपेक्षा कर सकते हैं, जिसमें मैनुअल से लेकर Nexon’s Hypr-ड्राइव और नए अपडेटेड Harrier टॉर्क कनवर्टर 6-स्पीड यूनिट के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।