Reuters में छपी एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सरकार Uber, Ola समेत सारी टैक्सी सर्विसों को जल्द ही अपनी 40% टैक्सियां 2023 तक बिजली चलित करने का आदेश जारी कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्रियों से यह आदेश पारित करवाया जा चुका है एवं इससे बहुत ही जल्द लागो किया जा सकता है।